BREAKING

BIHAR

BIHAR ELECTIONS 2025: भाकपा-माले ने जारी की उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची, 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, दलित–पिछड़ों और युवाओं पर फोकस

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन (INDIA गठबंधन) में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) , भाकपा(माले) ने अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार कुल 20 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।पार्टी ने दोनो चरणों के उम्मीदवारों की लिस्ट एकसाथ जारी की है। इनमें अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और सामान्य वर्ग के बीच संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।भाकपा-माले की ओर से जारी दोनों सूचियों में कई पुराने विधायकों के साथ नए और युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने पहले चरण (Phase-1) के लिए 14 सीटों और दूसरे चरण (Phase-2) के लिए 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

पहले चरण के लिए 14 उम्मीदवार किए घोषित किए

पार्टी ने पहले चरण के लिए भोर, जिरदेई, दरौली, दारौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी प्रमुख सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।जिसमें भोरे (गोपालगंज) सीट से धनंजय (JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष) ,जिरदेई से अमरजीत कुशवाहा ,दरौली से सत्यदेव राम ,कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, राजगीर से विश्वनाथ चौधरी व दीघा सीट से दिव्या गौतम और फुलवारी से गोपाल रविदास, पालीगंज से संदीप सौरभ ,आरा से कयामुद्दीन अंसारी को उम्मीदवार घोषित किया है।

दूसरे चरण के लिए 6 उम्मीदवार किए घोषित

पार्टी ने दूसरे चरण के लिए भी 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। पार्टी ने सिकटा  सीट से वीरेंद्र गुप्ता ,पिपरा (सुपौल) से अनिल कुमार, बलरामपुर से महबूब आलम ,काराकाट से अरुण सिंह ,अरवल सीट से महानंद सिंह, घोसी  सीट से रामबली सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया है।

नए व पुराने चेहरे दोनों

भाकपा-माले की इस सूची में 11 वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है, जबकि 9 नए उम्मीदवारों को मौका मिला है। नए चेहरों में सबसे चर्चित नाम JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय का है, जिन्हें भोरे सीट से टिकट दिया गया है।धनंजय बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं और दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं। वे थिएटर के छात्र रहे हैं और सामाजिक-सांस्कृतिक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। पिछले साल वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे । करीब 27 साल बाद किसी दलित उम्मीदवार ने यह पद हासिल किया था।

शिक्षित व महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

इस बार भाकपा-माले ने अपनी सूची में शिक्षित और महिला उम्मीदवारों को भी खास तरजीह दी है।पटना की दीघा सीट से असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है।कई सीटों पर पार्टी ने सामाजिक और सांस्कृतिक आंदोलनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है।पार्टी का कहना है कि वह अब सिर्फ मजदूर–किसान आंदोलनों तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि युवा, महिलाएं और शिक्षित वर्ग को भी सक्रिय रूप से राजनीति में लाना चाहती है। युवा, शिक्षित, महिला और दलित–पिछड़े समाज के प्रतिनिधित्व पर जोर देकर पार्टी ने अपने जनाधार विस्तार मिशन की शुरुआत की है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उलझन बरकरार

महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। राजद, कांग्रेस, तीन वाम दल और वीआईपी पार्टी के बीच अभी तक सीटों का अंतिम बंटवारा तय नहीं हो सका है।कुछ सीटों पर INDIA गठबंधन के दो या उससे अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

नामाकंन प्रक्रिया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 121 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक 1,250 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई जिलों से जानकारी आना बाकी है।NDA जहां पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में है, वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन में सीटों को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds