BREAKING

BIHARIndia

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस ने जारी की दूसरी उम्मीदवार सूची, पांच सीटों पर घोषित किए नाम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल पांच प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने जिन पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उनमें नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन शामिल हैं।

किसे-कहां से मिला टिकट:

  • नरकटियागंज (निर्वाचन संख्या-3): शाश्वत केदार पांडेय
  • किशनगंज (निर्वाचन संख्या-54): मोहम्मद कमरुल होदा
  • कस्बा (निर्वाचन संख्या-58): मोहम्मद इरफान आलम
  • पूर्णिया (निर्वाचन संख्या-62): जितेंद्र यादव
  • गया टाउन (निर्वाचन संख्या-230): मोहन श्रीवास्तव

कांग्रेस की पहले सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे, जो 16 अक्टूबर को जारी की गई थी। पहले और दूसरी सूची को मिलाकर अब तक कुल 53 उम्मीदवारों का एलान हो चुका है। पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 24-24 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।

हालांकि कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई अंतिम घोषणा नहीं हुई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds