BREAKING

BANGLADESH

BANGLADESH: ढाका हवाई अड्डे के कार्गो एरिया में लगी भीषण आग, उड़ानों का संचालन हुआ ठप्प , काले धुएं के बीच आपातकालीन बचाव कार्य लगातार जारी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो एरिया में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ानों को तुरंत रोकना पड़ा। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आग दोपहर करीब 2:15 बजे कार्गो टर्मिनल में लगी। यह एरिया आमतौर पर आयातित माल रखने और संभालने के लिए इस्तेमाल होता है। देखते ही देखते आग पूरे कार्गो क्षेत्र में फैल गई और घना काला धुआं फैलते ही आसपास के इलाकों की हवा भी दूषित हो गई।

उड़ानों पर असर
आग लगने के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया। दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदलकर कोलकाता भेजा गया। इसी तरह बैंकॉक से आई यूएस-बांग्ला और शारजाह से आई एयर अरेबिया की फ्लाइटें भी ढाका के बजाय चटगांव एयरपोर्ट पर उतारी गईं। इंडिगो की दिल्ली की उड़ान को कोलकाता भेजा गया, जबकि कैथे पैसिफिक की हांगकांग वाली उड़ान अभी भी हवा में ही चक्कर काट रही है।एहतियात के तौर पर कई विमानों को हैंगर से हटा कर सुरक्षित जगह पर रखा गया है। अब तक कुल 9 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर रूट बदल कर भेजा गया है। इनमें से 8 विमान चटगांव एयरपोर्ट और 1 विमान सिलहट एयरपोर्ट पर उतारा गया।

फायर सर्विस और रेस्क्यू टीम की कार्रवाई
फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई। इसमें बांग्लादेश फायर सर्विस, सिविल एविएशन अथॉरिटी, वायुसेना की दो फायर यूनिट्स और नौसेना की टीम शामिल हैं। कुल 28 फायर यूनिट आग पर काबू पाने में लगी हैं।हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक एम. मसूदुल हसन मसूद ने बताया कि आग कार्गो विलेज के पास लगी थी और फायर सर्विस, एयरफोर्स और एयरपोर्ट कर्मी मिलकर आग बुझाने में जुटे हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

सुरक्षा और जांच जारी
आग लगने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। सभी विमान और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आपातकालीन उपाय किए जा रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

No Content Available
Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds