मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। BEST की एक इलेक्ट्रिक मिडी बस ने 13 पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसमें तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 9:35 बजे हुआ, जब बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बस टर्न लेते समय अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे मौजूद भीड़ में जा घुसी।

रिवर्स करते समय बस हुई अनियंत्रित
मुंबई पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस रिवर्स करते समय चालक का नियंत्रण छूट गया, जिसके बाद बस ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
बिजली का खंभा भी गिरा, मची अफरा-तफरी
बेकाबू बस ने सड़क किनारे लगे लोहे के बिजली के खंभे को भी टक्कर मार दी, जिससे वह टेढ़ा होकर गिर गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस, मुंबई फायर ब्रिगेड और BEST की टीमें मौके पर पहुंचीं।घायलों को तुरंत राजावाड़ी और एम.टी. अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की। अधिकारियों ने मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया भयावह मंजर
प्रत्यक्षदर्शी और फार्मासिस्ट सैमिनी मुदलियार ने बताया कि वह बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी तेज धमाके जैसी आवाज आई।उन्होंने कहा, कि“अगले ही पल मैंने लोगों को बस से टकराकर उछलते हुए देखा। बस के नीचे लोग फंसे थे, चारों तरफ खून फैला हुआ था। लोग बस को धकेलने की कोशिश कर रहे थे।”
फुटपाथ अतिक्रमण भी हादसे की वजह?
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फुटपाथ पर ठेलेवालों के अतिक्रमण के कारण पैदल यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ता है। यह इलाका हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है और सस्ती सब्जियों के कारण यहां लोगों की संख्या ज्यादा होती है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।
बस वेट-लीज मॉडल पर थी
पुलिस के मुताबिक, हादसे में शामिल बस ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक कंपनी से वेट-लीज मॉडल पर ली गई थी। दुर्घटना के समय बस BEST का ही चालक चला रहा था। बस की मैकेनिकल और तकनीकी जांच कराई जा रही है।
CCTV फुटेज आया सामने
हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि साड़ी की दुकान के बाहर खड़े लोग अचानक बेकाबू बस को अपनी ओर आते देखकर भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।










