BREAKING

Punjab

PUNJAB के पूर्व IG अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली,12 पेज का लिखा सुसाइड नोट,₹8.10 करोड़ ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र

पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल ने पटियाला स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली। उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से पेट/छाती में गोली चलाई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत पटियाला के निजी पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस को मौके से 12 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें 8.10 करोड़ रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी का विस्तृत जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को भी भेजा था। घटना के समय उनका बेटा घर पर मौजूद था।

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

पूर्व IG अमर सिंह चहल ने सुसाइड नोट में पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव को संबोधित करते हुए लिखा कि उन्हें खुद को वेल्थ इक्विटी एडवाइजर बताने वाले साइबर ठगों ने ठगा है। ठगों ने खुद को DBS ग्रुप और SEBI से अधिकृत बताया और व्हाट्सएप-टेलीग्राम ग्रुप के जरिए निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लिए।चहल ने स्वीकार किया कि लेन-देन में उनसे चूक हुई और उन्होंने शुरुआत में पूरी सावधानी नहीं बरती।सुसाइड नोट के मुताबिक, 28 अक्टूबर 2025 से एक व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप में खुद को DBS बैंक का CEO डॉ. रजत वर्मा बताकर शेयर बाजार, IPO और ट्रेडिंग से जुड़े टिप्स देने लगा। प्रोफाइल में CEO की तस्वीर लगी होने से निवेशकों का भरोसा और मजबूत होता गया।ग्रुप के जरिए निवेशकों को एक ऑनलाइन डैशबोर्ड दिखाया गया, जिसमें डेली ट्रेड स्टॉक्स,OTC ट्रेड व IPO औऱ क्वांटिटेटिव फंड्स जैसी स्कीमों में असाधारण रिटर्न दिखाया गया। बाद में यह डैशबोर्ड पूरी तरह फर्जी निकला।

पैसे निकालने पर शुरू हुई उगाही

चहल ने जब 5 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश की, तो उनसे 1.5% सर्विस फीस और 3% टैक्स के नाम पर 2.25 करोड़ रुपये वसूल लिए गए। इसके बाद भी रकम नहीं दी गई और दोबारा 2 करोड़ रुपये तथा 20 लाख रुपये प्रीमियम मेंबरशिप फीस मांगी गई।

3 बैंकों से ट्रांसफर किए 8 करोड़ से ज्यादा रुपये

पूर्व IG ने लिखा कि उन्होंने Axis, HDFC और ICICI बैंक खातों से 8 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की, जिसमें करीब 7 करोड़ रुपये उधार लिए गए थे। सभी बैंक डिटेल्स, IFSC कोड, ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड, चैट्स और स्क्रीनशॉट्स शिकायत के साथ संलग्न किए गए हैं।

परिवार की सुरक्षा और जांच की मांग

सुसाइड नोट में अमर सिंह चहल ने बताया कि वे मानसिक अवसाद से पीड़ित हैं और इलाज चल रहा है। उन्होंने परिवार को सुरक्षा देने व SIT या CBI से मामले की जांच कराने और ठगी गई रकम परिवार को लौटाने की मांग की है।

बहबल कलां गोलीकांड में भी आरोपी रहे हैं चहल

गौरतलब है कि अमर सिंह चहल 2015 के बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में आरोपी हैं। इस मामले में दो लोगों की मौत हुई थी। 24 फरवरी 2023 को SIT ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बड़े राजनीतिक नेताओं के नाम शामिल थे।

पुलिस का बयान

पटियाला के SSP वरुण शर्मा और SP सिटी पलविंदर सिंह चीमा के मुताबिक, गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सुसाइड नोट बरामद कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds