देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भीषण धमाके से दहल उठी थी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में खड़ी एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की भयावहता इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जो 2 दिवसीय भूटान की यात्रा पर थे लौटते ही घायलों को मिलने एयरपोर्ट से सीधे लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे।अस्पताल पहुंचकर PM मोदी ने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मरीज से झुककर बात की, उनके कंधे पर हाथ रखकर हिम्मत बंधाई और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।अस्पताल में मौजूद एक घायल ने बताया “प्रधानमंत्री जी ने पूछा कि आपको किसी चीज़ की जरूरत है क्या? उन्होंने कहा कि सरकार हर मदद करेगी।”इस दौरान PM मोदी की आंखें नम थीं, और उन्होंने घायलों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।अस्पताल अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सभी घायलों की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। PM ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी भी तरह की कमी न हो और जरूरत पड़ने पर मरीजों को एम्स या सफदरजंग अस्पताल रेफर किया जाए।इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी सोमवार रात LNJP अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात उनका हालचाल जाना था और सुरक्षा एजेंसियों से जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी थी।

जांच एजेंसियों की कार्यवाही तेज
जांच एजेंसियों ने घटना स्थल से विस्फोटक के सैंपल जुटा लिए हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि कार में RDX और अमोनियम नाइट्रेट का मिश्रण इस्तेमाल किया गया था।आसपास के CCTV फुटेज में दो संदिग्धों को कार में बैठते और थोड़ी देर बाद उतरते देखा गया है।
पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तलाश के लिए दिल्ली- NCR में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।दिल्ली सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा, और गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।









