BREAKING

Sports

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, 2 नवंबर को होगा साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला

नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में गुरुवार रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ न सिर्फ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम का विजयी रथ रोक दिया, बल्कि महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज (339 रन) कर नया कीर्तिमान भी बना दिया।

जेमिमा की ऐतिहासिक पारी

भारत की इस ऐतिहासिक जीत की नायिका रहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज, जिन्होंने अपने होम ग्राउंड नवी मुंबई में करिश्माई बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 127 रन (134 गेंदों, 14 चौके) की अविस्मरणीय पारी खेली। उनकी पारी ने न सिर्फ भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला, बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।मैच खत्म होते ही जेमिमा की आंखों से खुशी के आंसू बह निकले। स्टेडियम में गूंज रहे “इंडिया-इंडिया” के नारों के बीच जब उन्होंने फिनिशिंग शॉट खेला, तो पूरा ग्राउंड भावनाओं से भर गया।

हरमनप्रीत-जेमिमा की शानदार साझेदारी

338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कमजोर रही। ओपनर शेफाली वर्मा (5) और स्मृति मंधाना (33) जल्दी आउट हो गईं।स्कोरबोर्ड पर महज 59 रन थे और भारत पर दबाव बढ़ने लगा था।इसी मुश्किल वक्त में कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन, 88 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) और जेमिमा ने तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हरमनप्रीत के आउट होने के बाद भी जेमिमा ने मोर्चा संभाले रखा और अंत तक डटी रहीं।

ऋचा घोष और अमनजोत का ताबड़तोड़ फिनिश

अंतिम ओवरों में भारत को तेज रन चाहिए थे, ऐसे में ऋचा घोष (26 रन, 16 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने शानदार कैमियो खेला और रन रेट को नियंत्रण में रखा।जब ऋचा आउट हुईं, तब भारत को जीत के लिए सिर्फ कुछ ही रनों की जरूरत थी। अमनजोत कौर (नाबाद) ने जेमिमा के साथ मिलकर जीत का चौका लगाकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए।टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 93 गेंदों पर 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, एलिसे पेरी (77रन) और एशले गार्डनर (67 रन) ने भी अहम योगदान दिया।भारत की ओर से गेंदबाज दीप्ति शर्मा और श्रीचरणी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अमनजोत, राधा यादव और क्रांति को एक-एक सफलता मिली।

जीत के बाद भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर

मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं। जीत के बाद मैदान पर ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
पोस्ट मैच में उन्होंने कहा -“यह जीत हमारे देश की हर उस लड़की के लिए है जिसने क्रिकेट का सपना देखा। हमने कड़ी मेहनत की थी और आज उसका फल मिला।”उनके साथ पूरी टीम और कोचिंग स्टाफ भावुक हो उठा। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी गले मिलकर रो पड़े।

भारत तीसरी बार विश्व कप फाइनल में

भारत की महिला टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2005 और 2017 में फाइनल खेला था, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी।अब 2 नवंबर को नवी मुंबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी।

नया इतिहास, नई उम्मीद

यह जीत भारत के लिए सिर्फ एक सेमीफाइनल विजय नहीं, बल्कि नए युग की शुरुआत है। महिला क्रिकेट में अब भारत सिर्फ चुनौती देने वाली टीम नहीं, बल्कि वर्ल्ड चैंपियन बनने की सबसे प्रबल दावेदार बनकर उभरा है।पूरे देश की निगाहें अब रविवार को होने वाले फाइनल मैच पर हैं। जहां टीम इंडिया अपने पहले वनडे विश्व कप खिताब के लिए मैदान में उतरेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds