ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को दो विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टास जीतकर बालिंग करने का फैसला किया । भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 264 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 265 रन के लक्ष्य को 46.2 ओवर में 8 विकेट पर हासिल किया। इस जीत में मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन और कूपर कॉनोली ने नाबाद 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत की तरफ से हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।
भारत की शुरुआत रही कमजोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। भारत ने 17 रन पर 2 वि केट खो दिए। कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर और विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए। दोनों का विकेट जेवियर बार्टलेट ने लिया।इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की सांझेदारी करते हुए टीम को संभाला। रोहित ने 73 रन बनाए जबकि अय्यर ने 61 रन की पारी खेली। 29.2 ओवर तक भारत ने 2 विकेट पर 135 रन बना लिए थे।हालांकि, मध्यक्रम के विकेट जल्दी गिरने से भारत का स्कोर 264 रन पर 9 विकेट तक सीमित रह गया। रोहित शर्मा का विकेट मिचेल स्टार्क ने और अय्यर का विकेट एडम जम्पा ने लिया। भारत के अंतिम बल्लेबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। एडम जम्पा ने 4 विकेट, जेवियर बार्टलेट ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए। इसके चलते भारत का बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण नहीं रहा।
रोहित शर्मा ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान रचते हुए सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने भारत की ओर से अब तक 275 मैचों में 11,249 रन बनाए हैं, जबकि गांगुली ने 308 मैचों में 11,221 रन बनाए थे। रोहित से ज्यादा रन भारत की ओर से केवल सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) और विराट कोहली (14,181 रन) ने बनाए हैं।
विराट कोहली ने एडिलेड को दी अलविदा पारी
विराट कोहली लगातार दूसरे वनडे में जीरो पर आउट हुए। हालांकि, जब वे पवेलियन लौटे तो एडिलेड के दर्शकों ने उन्हें सम्मान देने के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। कोहली ने हाथ उठाकर इस सम्मान का धन्यवाद किया। माना जा रहा है कि यह एडिलेड में कोहली की अंतिम अंतरराष्ट्रीय पारी रही, क्योंकि उन्होंने पहले ही टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले लिया है।
17 साल से चला आ रहा एडिलेड में विजयी अभियान रुका
इस हार के साथ भारत का एडिलेड में 17 साल से चला आ रहा विजयी अभियान समाप्त हो गया। इससे पहले भारत ने 2008 के बाद से इस मैदान पर कोई वनडे नहीं हारा था। आखिरी बार भारत को फरवरी 2008 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
एडिलेड का यह रोमांचक मुकाबला भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की पारियां भारतीय फैंस के लिए उत्साहवर्धक रही। अब भारतीय टीम की नजर सीरीज बचाने और अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करने पर होगी।