BREAKING

India

रामनगरी अयोध्या आज फिर रचेगी इतिहास, 29 लाख दीयों से सजेगी राम की पैड़ी

रामनगरी अयोध्या आज एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। दीपोत्सव 2025 के तहत अयोध्या में आज 29 लाख दीयों से सरयू तट जगमगाने वाला है। इससे पहले शनिवार को सरयू आरती में 21,000 से अधिक लोगों ने एक साथ भाग लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिससे दीपोत्सव का आगाज रिकॉर्ड के साथ हुआ।

शनिवार शाम सरयू नदी के तट पर आयोजित आरती में 21,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ भाग लिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी निश्चल बरोट ने बताया कि प्रतिभागियों की गिनती क्यूआर कोड स्कैनिंग सिस्टम के जरिए की गई, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हुई। यह आयोजन पिछले 1,774 प्रतिभागियों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है। इस रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंच से की जाएगी।रविवार को दीपोत्सव के मुख्य आयोजन में 29 लाख दीये जलाकर एक और विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। राम की पैड़ी के 56 घाटों पर लगभग 30,000 स्वयंसेवक दीये सजाने में जुटे हैं। गिनीज टीम ने ड्रोन सर्वे के माध्यम से दीयों की गिनती पूरी कर ली है। अनुमान है कि 26 लाख 11 हजार 101 दीयों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया जाएगा।दीपोत्सव के अवसर पर पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम मंदिर को फूलों, लाइट्स और लेज़र शो से भव्य रूप दिया गया है। इस वर्ष आयोजन में तकनीक का भी विशेष समावेश किया गया है — लोग दीपोत्सव एआर (Augmented Reality) एप के माध्यम से वर्चुअल दीपदान भी कर सकेंगे, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु डिजिटल रूप से भी हिस्सा ले सकेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और गिनीज रिकॉर्ड की घोषणा के साथ दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्रीगण और विदेशी मेहमान भी मौजूद रहेंगे।

रामनगरी में चारों ओर जय श्रीराम के जयघोष के बीच यह दीपोत्सव न केवल अयोध्या बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बनने जा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds