मशहूर कॉमेडियन और टीवी की स्टार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया है।जल्द ही यह जोड़ी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। हर्ष और भारती अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, पहले से ही अपने बेटे ‘गोला’ के साथ पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं जिसका रियल नाम लक्ष्य लिंबाचिया है। भारती हमेशा से दूसरा बेबी चाहती थी। भारती ने कहा था कि मुझे हमेशा से बेटी चाहिए थी और मैं चाहती हूं कि जल्द ही हम गोले (भारती का बेटा) के भाई या बहन को इस दुनिया में लेकर आए।
सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए इन दोनों ने एक प्यारी सी कपल पोस्ट शेयर की है। भारती और हर्ष की सोशल मीडिया पर शेयर की हुई फोटो में भारती का बेबी बंप नजर आ रहा है। भारती के साथ हर्ष भी उनके बेबी बंप को प्यार से पकड़े हुए हैं। दोनों ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- “हम फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं। आशीर्वाद, गणपति बप्पा मोरया.”
प्रेग्नेंसी में कर चुकी हैं काम
अपना करियर हो या फिर अपनी शादी भारती ने हमेशा अपने मन की बात मानी है। लोग क्या सोचेंगे इसकी परवाह उन्होंने कभी नहीं की। यही वजह है कि अपनी प्रेग्नेंसी में भी वो घर में नहीं बैठीं। उन्होंने डिलीवरी से पहले तक कैमरा के सामने परफॉर्म किया। बच्चे के जन्म के बाद भी कुछ ही दिनों में उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी।
दोस्त दे रहे हैं शुभकामनाएं
भारती और हर्ष के इस ऐलान ने उनके फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। क्रिस्टल डिसूजा, दृष्टि धामी, रुबीना दिलैक, अविका गौर, गीता कपूर, कुशाल टंडन, अनीता हसनंदानी, ईशा गुप्ता और अदा खान के साथ उनके इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी है.
मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं’
भारती और हर्ष के बेटे गोला की पोस्ट वायरल हो रही है जिसे उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है। पोस्ट में गोला एक प्यारी सी टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है – “मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं।” इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, “अब मुझ से भी छोटा कोई आ रहा है।” इस प्यारे ऐलान ने फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी है और लोग कमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसा रहे हैं।
पूरी हुई भारती की इच्छा
भारती और हर्ष साल 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे, जब उनके बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ था। उस समय से ही भारती कई इंटरव्यूज में कह चुकी थीं कि उन्हें अब एक बेटी की इच्छा है। अब जब उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है, तो उनके फैंस कह रहे हैं कि भगवान ने उनकी मनोकामना पूरी कर दी। भारती और हर्ष टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। दोनों की केमिस्ट्री और मजेदार अंदाज हमेशा दर्शकों का दिल जीतते हैं। अब उनके घर एक बार फिर नन्हे मेहमान के आने की तैयारी शुरू हो गई है।