BREAKING

India

DEHRADUN NEWS: नदी पार करने की कोशिश में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, कई लोग बहे, अब तक 8 लोगों के शव हुए बरामद  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

SUMMARY देहरादून स्थित प्रेमनगर के पलवल क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया है। यहां नदी पार करने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

देहरादून: राजधानी देहरादून में भारी बारिश से नदियां उफान पर है। जिससे लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। दून घाटी की नदियों में पानी मौत बनकर बह रहा है । इसी बीच देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के परवल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गई। सुबह के वक्त आसन नदी का बहाव हर रोज की तरह ही था। आसपास के मजदूर यहां पर पत्थर चुगान के लिए आते हैं। यहीं परवल गांव में इन मजदूरों की बस्ती भी है। इन्हीं में से 15 मजदूर एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार थे। काम शुरू होने ही वाला था कि अचानक यहां पानी आने लगा।

बताया जा रहा है कि इस ट्रॉली में करीब 10 से 12 लोग सवार थे। बीच नदी में अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। देखते ही देखते लोग तेज बहाव में बहने लगे। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मजदूर किनारे से खड़े लोगों से अपने आप को बचने की गुहार लगा रहे है।उस वक्त मजदूरों को लगा कि थोड़ी देर में पानी खुद ब खुद कम हो जाएगा लेकिन अचानक पानी का सैलाब इतनी तेजी से आया कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। देखते ही देखते ट्रैक्टर पलट गया और सभी मजदूर उस पर चढ़कर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे। करीब 3 से 4 मिनट तक सभी जान बचाने की जद्दोजेहद करते रहे। लेकिन बाद में नदी के पानी में बह गए।

 

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF और पुलिस ने अब तक 8 शव नदी से बाहर निकाले हैं।जिसमें से 4 शव  पुरुशों के और 4शव औपतों के बताए गए हैं।जो उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। जो यहां खनन आदि का काम करते थे। इस घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसके अलावा भी अन्य लोगों की डेड बॉडी मिली है। वहीं, लापता लोगों की तलाश के लिए SDRF टीम सहसपुर से हरबर्टपुर, धर्मावाला पुल तक नदी के पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान:वहीं, इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा उन्होंने मृतक परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही उनकी शव को लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

हालांकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। स्थानीय लोग प्रशासन की लगातार मदद कर रहे हैं। हादसे के बाद परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds