BREAKING

India

FLOOD IN MAHARASHTRA: महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर जारी 8 लोगों की मौत , मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया 2,215 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान , रेस्कयू आपरेशन लगातार जारी

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से आम आदमी का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर मंगलवार को भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बाढ़ के कारण राज्य में 8 लोगों के मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। बीड,धाराशिव जिले में भी बचाव कार्य जारी है। NDRF की टीमों ने हेलीकॉप्टरों की मदद से अब तक 27 लोगों रेस्कयू किया है।200 लोगों को अलग-अलग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तक 31 लाख 64 हजार किसानों को 2,215 करोड़ रुपये की मदद के लिए जीआर जारी किया है। CM ने कहा- हमने किसानों को तत्काल मुआवजा देने का फैसला किया है। अगले 10 दिनों के भीतर किसानों के खातों में धनराशि भेज दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अहिल्यानगर, जलगांव, सोलापुर, बीड और परभणी जिलों में भारी बारिश हुई है। अब तक औसतन 102 MM बारिश दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में लोग अब भी बाढ़ के  फंसे हुए हैं जिन्हें  रेस्कयू करने का काम किया जा रहा है । NDRF और SDRF की 17 टीमें मिलकर लोगों को सुरक्षित निकालने का काम कर रही है। धाराशिव जिले के वाघेगव्हाण गांव में 150 लोग अब भी बाढ़ में फंसे हुए हैं। NDRF और सेना उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने के लिए कहा है, ताकि बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बाढ़ पीड़ियों को मिलकर निरंतर उनकी मगद कर रहे हैं।

रिपोर्ट तैयार करने का आदेश
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नुकसान मराठवाडा के किसानों को हुआ है। किसानों की फसलें पानी में डूब चुकी है। लोगों के घरों में पानी भर गया है। लोगों के घरों के गिरने की खबरें निरंतर आ रही है। पालतू पशु लगातार मर रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार करें ,ताकि किसानों को मदद मिल सके। जिस जिले में बाढ़ आई है वहां पर बचाव कार्य जारी रखे और यह लोगों की मदद करते रहें ।

अब तक 8 लोगों की मौत
राज्य आपातकाल विभाग के प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाढ़ के कारण लातूर जिले में 3, धाराशिव में 1, बीड में 2 और नांदेड़ अन्य जगह में एक-एक व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। मराठवाड़ा में कुल 150 पशुओं की मौत हुई। इसमें संभाजीनगर जिले में 5, जालना में 15, परभणी में 6, हिंगोली में 6, नांदेड़ में 9, बीड में 63, लातूर में 7 और धाराशिव जिले में 21 पशुओं की जानें गई है।

सड़के व पुल ढ़हे पानी में

मराठवाड़ा में कुल 76 जगहों पर निजी और सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान हुआ है। 6 जगह सड़कें पानी में बह चुकी हैं। 5 जगह पर पुल पानी में बह गए हैं। 327 मकान पानी के कारण गिर चुके हैं। 2 स्कूलों की इमारते पानी में ढह चुकी हैं। 4 जगह पर तालाब टूट चुके हैं। परभणी, बीड और धाराशिव जिले में सेना की एक-एक टुकड़ी तैनात की गई है। धाराशिव जिले में सेना का बचाव कार्य जारी  है। NDRF की टीमें पूर्ण सक्रिय है और राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds